Deoghar news : ड्राप आउट बच्चों के लिए छह माह तक चलेगा स्पेशल क्लास
वरीय संवाददाता, देवघर : . राज्य शिक्षा विभाग देवघर जिले के 545 ड्राप आउट बच्चों के लिए छह माह तक स्पेशल ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें चार प्रखंडों-
वरीय संवाददाता, देवघर : . राज्य शिक्षा विभाग देवघर जिले के 545 ड्राप आउट बच्चों के लिए छह माह तक स्पेशल ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें चार प्रखंडों- मोहनपुर, मारगोमुंडा, पालोजोरी व सारठ प्रखंड क्षेत्र के बच्चे शामिल होंगे. जिले के 28 केंद्रों ( विद्यालयों ) में कुल 212 बच्चों को छह माह का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा. वहीं शेष 333 बच्चों को उनके ही विद्यालयों में स्पेशल पढ़ाई करायी जायेगी. इनमें छह से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चे शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण बच्चों को उनकी शैक्षणिक स्तर के अनुसार ब्रिज कोर्स के माध्यम से दिया जायेगा. यह अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा. इस बाबत शनिवार को समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में एक बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता एडीपीओ संजय कापरी ने की. वहीं बैठक का संचालन कर रहे एपीओ संजय कुमार ने जिले के 28 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक व उनके प्रतिनिधियों को अभियान व उसके उद्देश्यों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि विभागीय सर्वे के बाद चिह्नित 28 केंद्रों में प्रत्येक में आउट ऑफ कवरेज पांच-पांच बच्चों को वॉलिंटियर द्वारा स्पेशल क्लास लेकर पढ़ाई करायी जायेगी. वहीं शेष बचे छात्रों को उनके ही विद्यालयों में विशेष कक्षा में शामिल कराया जायेगा, साथ ही उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जायेगा. ताकि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से इन कक्षाओं में भेजें. इस पहल से बच्चों के पुनः मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
