Deoghar news : दादी माता जी मंदिर में 21 से भादो महोत्सव, विशेष पूजन व मंगल पाठ के साथ ही होंगे कई अनुष्ठान
संवाददाता, देवघर. बंपास टाउन स्थित झूंझनूधाम दादी माता मंदिर परिसर में इस वर्ष तीन दिवसीय भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. गुरुवार 21 अगस्त से शुरू होकर शनिवार 23
संवाददाता, देवघर. बंपास टाउन स्थित झूंझनूधाम दादी माता मंदिर परिसर में इस वर्ष तीन दिवसीय भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. गुरुवार 21 अगस्त से शुरू होकर शनिवार 23 अगस्त तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में भक्तिमय कार्यक्रमों की शृंखला होगी. इसके पहले महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर दादी माता जी का आह्वान किया. गुरुवार महोत्सव का शुभारंभ संगीतमय मेंहदी उत्सव से होगा. दोपहर बाद संध्या चार बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आयेंगे. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से चुनरी उत्सव आयोजित होगा. संध्या 6:30 बजे से विशेष पूजन व ज्योत प्रज्ज्वलन का आयोजन होगा. इसके बाद रात 7:30 बजे से स्थानीय व आमंत्रित भजन गायकों की ओर से भजन-कीर्तन का भव्य कार्यक्रम होगा, जो पूरी रात चलेगा. तीसरे दिन शनिवार को अंतिम दिन सुबह की आरती-पूजन, जात-धोक व मांगलिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. दोपहर दो बजे से मंगल पाठ का आयोजन होगा, जिसमें वाचन कोलकाता की उमा बागड़ी करेंगी. रात आठ बजे सवामनी प्रसाद (भंडारा) का वितरण होगा और रात्रि नौ बजे कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दादी माता जी के चरणों में मत्था टेकने और धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
