Deoghar news ; बाबा नगरी में सेवा और व्यवस्था की मिसाल कायम : डॉ इरफान

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला में कांवरिया रूट लाइन में संचालित कांग्रेस सेवा शिविर का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान

By AMARNATH PODDAR | August 9, 2025 8:52 PM

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला में कांवरिया रूट लाइन में संचालित कांग्रेस सेवा शिविर का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने महीनों भर निस्वार्थ रूप से नि:शुल्क सेवा शिविर के संचालन के लिए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की. मंत्री ने झारखंड सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में की गयी व्यवस्था पर बधाई देते हुए कहा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन और उनकी सुविधा-सुरक्षा सुनिश्चित करना किसी भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. श्रावणी मेले के दौरान की गयी व्यवस्था, सेवा और सहयोग ने यह साबित कर दिया है कि जब प्रशासन, सरकार और समाज मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है. बाबा नगरी में सेवा और व्यवस्था की मिसाल कायम है. उन्होंने कहा कि उनका बचपन बाबा नगरी देवघर में ही गुजरा है और बाबा भोलेनाथ के ही आशीर्वाद से वे लगातार तीन बार विधायक और दूसरी बार मंत्री बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं. बाबा की छत्रछाया में सेवा करना मेरा गर्व और संकल्प है. यह सेवा का सफर निरंतर चलता रहेगा. मंत्री ने जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश सिंह, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष संजय मुन्नम, प्रदेश सचिव फैयाज केसर सहित कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने लगातार पूरे एक महीने तक शिविर का संचालन समर्पण के साथ किया. जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि कांग्रेस का सेवा शिविर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सेवा व समर्पण को दर्शाता है. वहीं कहा कि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी सेवा शिविर के सफल संचालन में महती भूमिका निभाते आये हैं. इस मौके पर जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, अवधेश प्रजापति, शिविर संयोजक सुधीर देव, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, मुकुंद दास,किशोर ठाकुर, सेवा दल जिलाध्यक्ष बासुकी पंडित, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि बर्मा, नरेश यादव, हेमंत चौधरी, गुलाब यादव,शेफ दानिश, नित्यानंद सेवक,आदर्श केशरी, सुबोध राय, संजीव झा, सदाशिव राणा,नुनु खान,सयूब अंसारी, अजय कृष्णा, अर्जुन सिंह, धीरेंद्र सिंह,आशीष यादव, रौनक यादव, बीसू दास, जनार्दन प्रसाद सिंह, विकास कुमार चंदेल, हरिश्चंद्र महली, प्रियांशु सिंह आदि थे. ॰बाबा की कृपा से मुझे सेवा का अवसर मिला : मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है