Deoghar news : अंगद क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की सात विकेट से शानदार जीत

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 में शुक्रवार को खेले गये दोनों मुकाबले रोमांचक रहे. पहले मैच में अंगद क्रिकेट अकादमी ने डीसीए-येलो

By AJAY KUMAR YADAV | October 17, 2025 7:41 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 में शुक्रवार को खेले गये दोनों मुकाबले रोमांचक रहे. पहले मैच में अंगद क्रिकेट अकादमी ने डीसीए-येलो को सात विकेट से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में डीसीए-2 ने डीसीए-पिंक पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले मुकाबले में डीसीए-येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन बनाये.

टीम की ओर से क्षितिज ने 46 रन, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल थे, जबकि विशाल सिंह ने 25 और आयुष ने 10 रनों का योगदान किया. अंगद क्रिकेट अकादमी की ओर से अमन श्रॉफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन सहित पांच विकेट झटके. उन्हें अभिनव और सुमित का सहयोग मिला, जिन्होंने क्रमशः दो और एक विकेट लिये. जवाब में अंगद क्रिकेट अकादमी ने महज 12.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर 131 रन बनाकर जीत अपने नाम की. अनूप कुमार ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. अखिलेश और अभिनव ने 21-21 रनों की, जबकि अंजनी ने नाबाद 16 रन जोड़े. डीसीए-येलो की ओर से अहेम सिंह ने दो विकेट लिये.

डीसीए-2 ने 13.5 ओवर में 96 रन बनाकर एक विकेट से जीत दर्ज की

दूसरे मैच में डीसीए-पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 95 रन बनाये. टीम की ओर से आकाश ने 32, मयंक ने 14 और शिबू ने 11 रनों का योगदान दिया. डीसीए-2 के लिए गौरव ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए-2 की शुरुआत खराब रही और छह ओवर में 18 रन पर छह विकेट गिर गये. कप्तान आरूष तिवारी और विशाल ने 48 रनों की साझेदारी कर स्थिति संभाली, हालांकि आकाश ने विशाल को आउट कर साझेदारी तोड़ी. अंततः डीसीए-2 ने 13.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाते हुए एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. डीसीए-पिंक की ओर से सुभजीत ने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. मैच के अंपायर राजेश कुमार और इफ्तखार शेख तथा स्कोरर तरुण कुमार राय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है