Deoghar news : 17 टीमों ने की भागीदारी, बालकों के अंडर-14 व 19 में आरमित्रा की टीम जीती

वरीय संवाददाता, देवघर . प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को आर मित्रा सीएम एसओइ में किया गया. देवघर प्रखंड की प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल के प्रभारी

By AJAY KUMAR YADAV | August 19, 2025 7:13 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को आर मित्रा सीएम एसओइ में किया गया. देवघर प्रखंड की प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य विमलेश पंकज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल सर्विस कर किया. वहीं बीपीओ रौशन सिंह ने भी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में देवघर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से कुल 17 टीमों ने भागीदारी की, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग जैसे : अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में कुल नौ टीमों व बालक वर्ग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. पहला मैच अंडर-19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी सीएम एसओइ, देवघर और मातृ मंदिर विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें मातृ मंदिर की टीम विजयी रही. वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग का मैच आरमित्रा सीएम उत्कृष्ट विद्यालय व जीएस उच्च विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें आरमित्रा की टीम विजेता रही. इसके अलावा अंडर-19 बालक वर्ग में आरमित्रा की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मानिकपुर को हराया. राहुल कुमार सहित सभी शारीरिक शिक्षकों- मो. शाहिद, संतोष पटेल, राकेश रंजन, पंकज सिंह, निर्मलेंदु गायन, श्याम मिलन मौर्य, निर्मल वर्मा, हरिदास कुमार, मयूरी कुमारी, ठाकुर मणिभूषण, मधुसूदन सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है