बांध में मिला युवक का शव

बांध में मिला युवक का शव

By Akarsh Aniket | September 26, 2025 9:42 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के टीओपी टू रेड़मा काशी नगर बड़का बांध से शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाया है.पुलिस शव का पहचान कराने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया की आशंका है की डूबने से युवक की मौत हुयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार के सुबह करीब 11 बजे अज्ञात युवक का शव बांध में देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है