डिग्री व मार्कशीट के लिए छात्रों ने किया हंगामा
छात्रों ने कहा, बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं दे रहे डिग्रीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्राें ने डिग्री व मार्कशीट के लिए हंगामा किया. डिग्री सेक्शन
छात्रों ने कहा, बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं दे रहे डिग्री
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्राें ने डिग्री व मार्कशीट के लिए हंगामा किया. डिग्री सेक्शन के बाहर सुबह से ही भीड़ जुटी थी. कई छात्र दूसरी या तीसरी बार पहुंचे थे. उनका कहना था कि एसटीइटी के लिए आवेदन करना है. इसमें डिग्री व मार्कशीट भी अपलाेड करना है. कई छात्राें का रिजल्ट पेंडिंग था, लेकिन सुधार के बाद टीआर अपडेट नहीं हुआ है. इसके चलते डिग्री का आवेदन भी पेंडिंग हाे गया. छात्राें का कहना था कि गलती विवि की है और उन्हें भुगतना पड़ रहा है. घंटाें इंतजार के बाद भी न ताे डिग्री मिली और न ही काेई उसके बारे में कोई बतानेवाला था. यहां छात्रों ने हंगामा भी किया. विवि में करीब एक महीने से भीड़ बढ़ गयी है.मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना का पाेर्टल बंद हुआ ताे एसटीइटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. आवेदन के समय ही स्नातक व पीजी के साथ ही बीएड की डिग्री व मार्कशीट भी अपलाेड करनी है. इसकाे लेकर अभ्यर्थियाें ने ऑनलाइन आवेदन के साथ ही विवि का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. छात्रों ने कहा कि यहां बताया जा रहा है कि काॅलेज में डिग्री मिलेगी, जबकि काॅलेज से काेई जवाब नहीं दिया जा रहा. मोतिहारी से आये रमेश रंजन ने बताया कि चार महीने पहले डिग्री के लिए आवेदन किया था. हाॅर्ड काॅपी भी विवि में जमा कर दी है. अब काेई बताने वाला नहीं है कि कब तक डिग्री मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
