अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तीन अक्तूबर की तिथि निर्धारित

प्रखंड प्रमुख रंजू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव मामले में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक को लेकर 19 पंसस ने बुधवार को बीडीओ अमित आनंद को ज्ञापन सौंपा.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 7:33 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक को ले 19 पंसस ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सोनवर्षाराज. प्रखंड प्रमुख रंजू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव मामले में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक को लेकर 19 पंसस ने बुधवार को बीडीओ अमित आनंद को ज्ञापन सौंपा. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी तीन अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी. मालूम हो कि प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 17 पंचायत समिति सदस्यों ने बीते 27 अगस्त को बीडीओ अमित आनंद को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर मनमानी रवैये, विकास कार्यों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय की कमी जैसे गंभीर आरोप लगाये थे. जिसके बाद बीडीओ अमित आनंद ने निर्धारित अवधि के दौरान प्रखंड प्रमुख रंजू देवी व उप प्रमुख रूबी कुमारी को अलग-अलग तिथियों में पत्र जारी कर बैठक किये जाने का अनुरोध किया था. लेकिन विशेष बैठक की तिथि का निर्धारण नही किया जा सका था. जिसके बाद बीडीओ ने सभी पंसस को पत्र जारी कर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया. ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर पंसस चंद्रदेव मंडल, काशी साह, गौरी कुमारी, आजाद कुमार, चंदन कुमार ठाकुर, सुलेखा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है