ग्रामीणों ने सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई की मांग

सारवां में सड़क किनारे उगी झाड़ियों से दुर्घटना का खतरा

By LILANAND JHA | August 31, 2025 7:32 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सारवां-तीरनगर मुख्य मार्ग की झाड़ियां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी है. इससे डुमरिया मोड़, कलहोड़ मोड़, बेहराकनारी मोड़, भजलपुर मोड़, दानीपुर मोड़, मधुवाडीह मोड़ और संत जेलो स्कूल के पास पुलिया मोड़ आवागमन के लिए बना अति डेंजर जोर बना है. उक्त सड़क मोहनपुर, बासुकीनाथ, भागलपुर, दुमका के अलावा गिरिडीह, धनबाद आदि जगहों के लिए शॉर्टकट मार्ग होने के कारण अक्सर वाहनों का आना जाना लगा रहता. विशेष कर सैकड़ों की संख्या गिट्टी लदे हाइवा के गुजरने खतरा लगा रहता जिसके चपेट में आकर बाहरी लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होकर सारवां सीएचसी पहुंचते रहते हैं. इस संबंध में सड़क किनारे के बसे दर्जनों गांव के निवासी प्रणव सिंह,विकास सिंह, मुन्ना सिंह, सत्यनारायण राउत, टिकेश्वर यादव, बलराम सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह, इदरीश अंसारी, मुबारक अंसारी, गणेश तड़ाव, त्रिपुरारी यादव, केला यादव, प्रकाश यादव, ज्योतिन राउत, कालेश्वर मांझी, बैजू मांझी आदि ने बताया कि हमलोगों का मुख्य बाजार सारवां पड़ता है, जिसके कारण आना जाना लगा रहता है. इन सातों जगह तीखा मोड़ होने व बरसात में सड़क के पेवर्स ब्लॉक पिच घनी झाड़ियां उगने से सड़क के ऑफ साइट दिखाई नहीं पड़ता, जिससे अचानक से गाड़ियां आमने-सामने हो जाती है और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वैकल्पिक रास्ता नहीं रहने से ग्रामीणों को जन हथेली पर रखकर आना-जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पहल कर सारवां से तिरनगर सड़क के तीखे मोड़ों पर उगी घनी झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है