Dhanbad News: आइआइटी, एसएसएलएनटी और दिल्ली पब्लिक स्कूल में डांडिया का नाइट का आयोजन
Dhanbad News: मां दुर्गा की आराधना के साथ छात्रों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे होकर डांडिया की थाप और गरबा की लय पर खूब झूमकर उत्सव का आनंद लिया.
धनबाद में नवरात्र का उल्लास शिक्षण संस्थानों में भी खूब देखने को मिल रहा है. आइआइटी आइएसएम में दिप्ती लेडीज क्लब, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और दिल्ली पब्लिक स्कूल में डांडिया और गरबा का आयोजन कर शिक्षक व छात्राओं को भक्ति और उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया. मां दुर्गा की आराधना के साथ छात्रों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे होकर डांडिया की थाप और गरबा की लय पर खूब झूमकर उत्सव का आनंद लिया.
आइआइटी आइएसएम में दीप्ति लेडीज क्लब की डांडिया संध्या ने बांधा समां
आइआइटी आइएसएम के गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर बुधवार की शाम दीप्ति लेडीज़ क्लब द्वारा आयोजित डांडिया फंक्शन ने सांस्कृतिक माहौल को रंगीन और जीवंत बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत देवी की आराधना से हुई. क्लब की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा ने पूजा का नेतृत्व किया. इस अवसर पर प्रो. रजनी सिंह, डीन (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस), सुमन राय, संयुक्त सचिव वीना कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ. रजनी बाला, सांस्कृतिक सचिव अमिता गुप्ता और खेल सचिव उर्मिला सिंह सक्रिय रूप से मौजूद रहीं. क्लब की सदस्याओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. पारंपरिक धुनों और लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर थिरकते उनके कदमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा.
एसएसएलएनटी में भूपेन हजारिका की जन्मशती तथा दुर्गोत्सव
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को प्राचार्या डा. शर्मिला रानी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से डॉ भूपेन हजारिका की जन्मशती और दुर्गोत्सव सह गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विवि की पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. देवयानी विश्वास थी. प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने कहा कि दुर्गोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है. कार्यक्रम में छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं डॉ. भूपेन हजारिका की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन ऋषि रंजना और स्वीटी ने किया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के 2024 के युवा महोत्सव के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज, सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थी.दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में ‘डांडिया संध्या’ का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर ‘डांडिया संध्या’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, सम्माननीय अतिथि सीवीओ बीसीसीएल अमन राज, तथा अन्य अतिथि नेहा दास, जया सिंह और मदन सिंह उपस्थित रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यार्थियों ने दुर्गा स्तुति, शिव स्तुति और नृत्य नाटिका ‘महिषासुर मर्दिनी’ प्रस्तुत की, जबकि शिक्षकों व अभिभावकों ने सामूहिक डांडिया नृत्य किया. प्राचार्या ने अपने संबोधन में त्योहारों को जीवन का संतुलन बनाए रखने का माध्यम बताया और सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कृति, मानवीय मूल्य और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
