Cricket : रांची और जमशेदपुर के बीच फाइनल कल

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट-पहले सेमीफाइनल में रांची ने लोहरदगा को हराया-दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर से हारी पश्चिम सिंहभूम की टीमप्रतिनिधि, गुमला-बोकारोजेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 7:40 PM

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट

-पहले सेमीफाइनल में रांची ने लोहरदगा को हराया

-दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर से हारी पश्चिम सिंहभूम की टीम

प्रतिनिधि, गुमला-बोकारो

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रांची और जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा. बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में रांची ने लोहरदगा को और जमशेदपुर ने पश्चिम सिंहभूम को पराजित किया. सात मार्च को बोकारो में रांची व जमशेदपुर के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. इधर, बुधवार को गुमला में खेले गये पहले सेमीफाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोहरदगा की पूरी टीम 64 रन पर ढेर हो गयी. लोहरदगा की ओर से अनिकेत गुप्ता ने 18 रन बनाये. रांची के शिवम कृष्णा ने चार व अमित ने दो विकेट लिये. जवाब में रांची ने दो विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली. नकुल ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली. सनी सचिन ने 16 रन बनाये. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले शिवम मैन ऑफ द मैच बने.

उधर, बोकारो में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर ने पश्चिम सिंहभूम को सात विकेट से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम सिंहभूम ने 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये. हिमांशु पांडे ने 49, सुमित शर्मा ने 34, जबकि डेविड सागर मुंडा व अजीत कुमार सिंह ने 19 -19 रन बनाये. जमशेदपुर के मनीषी, चेतन कुमार व आयुष कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर ने जीत के लिए जरूरी 168 रन 30.5 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिये. विजेता टीम की ओर से विशेष दत्ता ने नाबाद 59 , रितेश पटेल ने 38, संदीप सिंह ने 35 व कुमार आदित्य ने 19 रन बनाये. पश्चिम सिंहभूम जिला की ओर से अजीत कुमार सिंह ने दो विकेट झटके. जमशेदपुर के आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है