एवरेट मिशन स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस धूमधाम से मनाया

पाकुड़ नगर. एवरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवरेट मिशन स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन सोनजोड़ी के शमशेरा गांव स्थित अनाथ आश्रम सह हॉस्टल में मनाया. इस दौरान

By SANU KUMAR DUTTA | December 20, 2025 6:43 PM

पाकुड़ नगर. एवरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवरेट मिशन स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन सोनजोड़ी के शमशेरा गांव स्थित अनाथ आश्रम सह हॉस्टल में मनाया. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामरंजन सिंह, डीएसडब्ल्यू बीजी बारा, विद्यालय प्रबंधन के सदस्य दीपक अजय हेम्ब्रम, मीडिया प्रभारी मौजूद थे. छोटे बच्चों ने नर्सरी और एलकेजी के बाल नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया. रेट्रो डांस और अच्छे-बुरे स्पर्श पर आधारित एकांकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर एलेक्स सैम ने किया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सुनीता मरांडी ने सभी शिक्षकों और स्टाफ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक सहभागिता की सीख भी देते हैं. क्रिसमस का त्योहार प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है. कहा कि बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना बनाए रखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है