ठंड से बचाव के लिए अलाव ही बना सहारा

सिमरिया. प्रखंड में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा. कोहरा व ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंडी हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है.

By DINBANDHU THAKUR | December 20, 2025 4:03 PM

सिमरिया. प्रखंड में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा. कोहरा व ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंडी हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. लोग घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे है. शाम होते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. सड़कें वीरान हो जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड से सबसे ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित हैं. इसके अलावा दैनिक मजदूर, रिक्शा चालकों को भी परेशानी हो रही है. बच्चे घने कोहरे के बीच भी स्कूल जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है