बड़कागांव से सिमरिया के रास्ते कोल वाहन व ऐश की ढुलाई बंद करने की मांग

: तीन जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी चतरा. झामुमो नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मिला और ज्ञापन

By DINBANDHU THAKUR | December 20, 2025 4:12 PM

: तीन जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी चतरा. झामुमो नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हजारीबाग के बड़कागांव के पकरी बरवाडीह कोल माइंस से सिमरिया होकर टंडवा एनटीपीसी कोयला ढुलाई बंद करने की मांग की. बताया कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनी रवींद्र इंटरप्राइजेज द्वारा कोयला व फ्लाई ऐश की ढुलाई की जा रही है. सिमरिया प्रखंड के बिरहु, शिला, पीरी, बानासाड़ी, सिमरिया चौक, डाड़ी, टंडवा के धनगड्डा, मिश्रौल, सेरनदाग होते हुए एनटीपीसी कोयला पहुंचाया जा रहा है. बड़कागांव से होकर कोयले की ढुलाई नहीं कर सिमरिया के घनी आबादी के रास्ते कोयले की ढुलाई की जा रही है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. टंडवा के मगध, आम्रपाली कोल माइंस से सिमरिया के रास्ते ट्रांसपोर्टिंग होने से कई लोगों की जान चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं. पीड़ित परिवारों के लिए जितनी मुआवजा राशि तय की जाती है, ट्रांसपोर्टरों द्वारा नहीं दी जाती है. ढुलाई के दौरान फ्लाई ऐश कई जगहों पर गिरता है, जो बाद में धूल बन कर उड़ता रहता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. मांगों पर अविलंब पहल नहीं की गयी, तो तीन जनवरी से सिमरिया चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर संपूर्ण बंदी की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में जिप सदस्य रोहिणी देवी, सलीम अख्तर, पूरन राम, विनोद महतो, रोहन साहू, नेमधारी महतो समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है