शाम होते ही ब्लॉक मोड़ पर छा जाता है अंधेरा
इटखोरी. प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल व तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर जाने का मुख्य मार्ग (ब्लॉक मोड़) शाम ढलते ही अंधकारमय हो जाता है. अंधेरे के कारण
इटखोरी. प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल व तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर जाने का मुख्य मार्ग (ब्लॉक मोड़) शाम ढलते ही अंधकारमय हो जाता है. अंधेरे के कारण ब्लॉक मोड़ के पास अवस्थित मुख्य प्रवेश द्वार भी दिखायी नहीं देता है. जिससे शाम को आने वाले पर्यटकों को मंदिर के मुख्य मार्ग का पता नहीं चलता है. मुख्य गेट पर बल्ब की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरा छाया रहता है. करोड़ों रुपये की लागत से सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. सांसद व विधायक द्वारा कई स्थानों पर मास्ट लाइट लगायी गयी है, लेकिन मंदिर प्रवेश मार्ग पर नहीं लगाया गया है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर लाइट की व्यवस्था करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
