सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : डीसी

सहकारिता विभाग की ओर से आदि कर्मयोगी अभियान व अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 24, 2025 6:09 PM

पाकुड़ नगर. सहकारिता विभाग की ओर से बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में आदि कर्मयोगी अभियान व अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो व डीपीएम, जेएसएलपीएस के प्रवीण मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में सहकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों, समितियों की भूमिका, वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. इसके माध्यम से किसानों व ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकते हैं. उपायुक्त ने सहकारिता को पारदर्शिता से सफल बनाने की अपील की. उन्होंने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैंप्स के सदस्य, सचिव एवं बैंक सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है