रोजाना होगी बैठक, जाचेंगे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च
अभ्यर्थियों के व्यय की प्रभावी निगरानी की जायेगी. निरीक्षण, सत्यापन, नियंत्रण के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा.
डीएम ने कहा-निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यय पर नियंत्रण जरूरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, निष्पक्षता व विश्वसनीयता से अभ्यर्थियों के व्यय की प्रभावी निगरानी की जायेगी. निरीक्षण, सत्यापन, नियंत्रण के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा. निर्वाचन व्यय कोषांग, एसएसटी, एफएस, वीएसटी, वीवीटी, एटी व असिस्टेंट एक्सपेंडिचर आब्जर्वर (एइओ )की चुनाव में अहम भूमिका रहती है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि यदि व्यय पर नियंत्रण नहीं रहा तो चुनाव निष्पक्ष नहीं कहलायेगा. इसलिए सभी कोषांग व टीमें आपसी समन्वय से कार्य करेंगी. व्यय कोषांग द्वारा प्रतिदिन समीक्षा बैठक कर खर्च का मिलान किया जायेगा.
व्यय की सीमा 40 लाख
अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा 40 लाख तय की गयी है. इसी उद्देश्य से निर्वाचन व्यय कोषांग गठित किया गया है. प्रचार सामग्री, वाहन किराया, सभा, जुलूस, बैनर-पोस्टर, सोशल मीडिया पर प्रचार, कार्यालय व्यय, भोजन वितरण से लेकर प्रचार गीतों तक का विस्तृत लेखा-जोखा इस कोषांग की निगरानी में रहेगा. प्रत्याशियों के द्वारा व्यय पंजी का संधारण किया जायेगा और इसका सत्यापन अकाउंटिंग टीम द्वारा शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर से करेंगे.
कैश, गिफ्ट व शराब पर नजर
एसएसटी का कार्य चुनाव अवधि में नकद राशि, शराब, उपहार सामग्री, मादक पदार्थ या प्रलोभनकारी सामान की आवाजाही पर रोक लगाना है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, तलाशी व जब्ती का अधिकार होगा. बड़ी मात्रा में कैश (50 हज़ार से अधिक),शराब या गिफ्ट सामग्री मिलने पर तत्काल जब्त कर रिपोर्ट व्यय कोषांग को सौंपी जायेगी. एमएस को चुनाव प्रचार से संबंधित सभी गतिविधियों व आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी दी है.
::::::::::::::::::::::::::::::::ट्रैफिक नियम सब पर समान, उल्लंघन किये तो छोड़े नहीं जायेंगे
27 अक्तूबर तक विशेष वाहन जांच अभियान चलेगा. इसका उद्देश्य चुनावी अवधि में वाहनों का दुरुपयोग शराब, पैसे या अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी-कर्मी या खास व्यक्ति भी नियमों के पालन में लापरवाही करते पाये गये तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि अभियान की हर दिन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
