दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों का निर्माण शुरू

दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों का निर्माण शुरू

By AWADHESH KUMAR | September 1, 2025 8:24 PM

ठाकुरगंज दुर्गापूजा पूजा की तैयारी में इलाके की हर कमेटियां लग गई है. कई पंडालों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इस क्रम में ठाकुरगंज के मिलन संघ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को पूजा स्थल पर खुटी पूजन कर पंडाल निर्माण का शुभारंभ किया. जिसमें इलाके के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. खुटी पूजन पुरोहित जयंत गांगुली की उपस्थिति में कमेटी के सक्रिय सदस्य पंकज जाजोडिया व सन्नी झा नें किया. कमेटी के सक्रिय सदस्य अमित सिन्हा व शांतनु मंडल ने कहा कि आगामी 22 सितम्बर से कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा प्रारम्भ होगी. बंगाल के विशेष कारीगर के द्वारा पंडाल व मूर्ति का निर्माण किया जाएगा तथा ठाकुरगंज के डेकोरेटर लाइट सजावट करेंगे. मौके पर अमित सिन्हा, शांतनु मंडल, पंकज जाजोदिया, सन्नी झा, रामकरण सिंह, जयंत गांगुली, बिशू अधिकारी, बिट्टू गारोदिया, रोहन राय, रोहित साह, राहुल यादव, अनिक राय, निक राय, आदित्य राय, अभिनव राय, कुश सिंह, गोपी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है