जिले में पंचायत भवन बनाने को ₹ 11.25 करोड़ मिले

अपर सचिव ने बताया है कि जिला व पंचायतवार संलग्न विवरणी के साथ निकासी व व्यय की स्वीकृति दे दी है.

By KUMAR GAURAV | September 24, 2025 8:29 PM

663 पंचायतों में बनाये जायेंगे सरकार भवन निर्माण के लिए 1.65 अरब रुपये की स्वीकृति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायती राज विभाग 1069 के सापेक्ष 663 पंचायत सरकार भवन बनायेगा. इसके निर्माण के लिए विभाग ने 1,65,75,00,000 रुपये स्वीकृति किये. अपर सचिव ने बताया है कि जिला व पंचायतवार संलग्न विवरणी के साथ निकासी व व्यय की स्वीकृति दे दी है. स्वीकृत राशि की निकासी व व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिलाें के जिला पंचायती राज पदाधिकारी होंगे. वह कार्य शुरू करने के लिए स्वीकृत राशि का प्रतिशत अग्रिम के रूप में, निर्माण शुरू होने पर मापी पुस्त में भौतिक प्रगति की प्रविष्टि के आधार पर सीएफएमएस से ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध करायेंगे. उपयोगिता प्रमाण पत्र नियमानुसार विभाग को वह देंगे. राशि निकासी के लिए अलग से आवंटन आदेश जारी होगा. इसमें 45 पंचायत सरकार भवन के लिए 11.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये खर्च होगा. जिला : स्वीकृत राशि – मुजफ्फरपुर : 11.25 करोड़ रुपये – दरभंगा : 4.25 करोड़ – पूर्वी चंपारण : 14.50 करोड़ – मधुबनी : 13 करोड़ – समस्तीपुर : 7.25 करोड़ – शिवहर : 2.75 करोड़ – सीतामढ़ी : 3 करोड़ – सिवान : 5.75 करोड़ – वैशाली : 3.50 करोड़ – पश्चिमी चंपारण : 4 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है