ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में प्रगति से आम लोगों में खुशी, लोगों को निर्माण की आस जल्द होगी पूरी

ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में प्रगति से आम लोगों में खुशी,

By Dipankar Shriwastaw | August 31, 2025 5:57 PM

सहरसा . बंगाली बाजार रेल समपार संख्या 31 पर आरओबी निर्माण की दिशा में बढ़ते प्रगति से आम जनमानस में खुशी की लहर है. जबकि इस निर्माण क्षेत्र में रहने व व्यवसाय करने वाले लोगों में अपनी संपत्ति जाने से थोड़ी निराशा आवश्यक है. हालांकि वे भी इस निर्माण में कहीं से भी बाधक अब नहीं बन रहे हैं. वे अपना अतिक्रमण तक खुद ही खाली कर रहे हैं. अतिक्रमण हटा देख जिले के जनमानस अब चैन की सांस ले रहे हैं कि जल्द ही यहां पिछले 30 वर्षों की मांग पूरी होने वाली है. इसपर जिलाधिकारी दीपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा लगातार जायजा लेना लोगों को अपना सपना पूरे होते नजर आने लगा है. मालूम हो कि 1997 में जब बंगाली बाजार ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिली तो शहर के तमाम लोगों को यह लगने लगा कि शहर को जाम से मुक्ति मिल गयी. लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम व राजनीतिक दांवपेंच की ऐसी गांठ पडी की ओवरब्रिज निर्माण का प्रश्न हवा में ही लटक कर रह गया. साल दर साल गुजर गया. जून 2005 में ओवरब्रिज निर्माण प्रोजेक्ट की प्रस्तावित राशि 57.54 करोड़ थी. वर्ष 2014 में रेल मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने जब शिलान्यास किया तो डीपीआर के लिए दो किस्तों में 10 लाख की राशि निकाली गयी. बंगाली बाजार आरओबी समपार संख्या 31 के लिए लगातार मांग की गयी व राशि भी निर्गत हुई. फिर भी निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. वर्ष 2022 में ओवरब्रिज कैबिनेट से पास हुआ एवं शहरवासियों को बड़ी सौगात मिली. बताया गया कि कुल 184 करोड़ की राशि भूमि अधिग्रहण व ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रस्तावित हुई है. जब टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसे बार बार बढ़ाया गया. जिसे रेलवे ने सिरे से खारिज कर दिया. पुनः इस वर्ष फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर घोषणा की तो यहां के जनमानस को एकबार फिर से ओवरब्रिज निर्माण की आस जगी. लेकिन प्रक्रिया में लेट लतीफी से लोगों को फिर ठगे जाने की बात जुबान पर आने लगी. इस बीच जब नए जिलाधिकारी के रूप में दीपेश कुमार ने योगदान लिया एवं अपनी पहली प्राथमिकता बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण की बात कही तो लोगों का सपना फिर से बलवती होने लगा. जिलाधिकारी के लगातार निरीक्षण एवं अतिक्रमण हटाने के लिए जारी कार्य से लोगों में फिर से उत्साह का संचार शुरू हो गया. इस बीच टेंडर फाइनल होने एवं कार्य एजेंसी द्वारा स्थल पर ओवरब्रिज डिजाइन के लिए पहुंचने से अब लोगों को विश्वास हो चला है कि अब वह दिन दूर नहीं जब ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होगा. शहर में जाम बन गयी आम समस्या पहले पर्व त्याेहारों में शहर में जाम लगता था. लेकिन इन दिनों आम लोगों के लिए प्रतिदिन जाम में फंस कर कराहने एवं कोसने की नियति बन गयी है. आजकल शहर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है जहां प्रतिदिन जाम नहीं लगता हो. हालात ऐसी हो चुकी है कि जाम से जहां लोग परेशान रहते हैं. वहीं छोटे बच्चों से भरी स्कूल बस, मरीज को लेकर एंबुलेंस घंटों सायरन बजाते खड़ी रहती है. छोटे बच्चे स्कूल बस में भूखे प्यासे घंटों फंसे रहते हैं एवं परेशान होते हैं. शहर की आबादी बढ़ रही है. सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. लेकिन इसके अपेक्षा शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. सड़कें अतिक्रमण के कारण सिकुड़ सी गयी है. सड़कों पर दुकानें आगे बढ़ा कर सजा दिया जा रहा है. शहर में पार्किंग नहीं रहने के कारण लोग अपनी वाहन को सड़क पर ही खड़ी करते हैं. लोगों में यातायात के नियम को तोड कर आगे निकलने की होड़ भी लगी रहती है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन अब इसमें काफी कमी आने की संभावना है. बंगाली बाजार में आरओबी निर्माण से काफी हद तक लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी एवं शहर के पूरब व पश्चिम का फासला समाप्त हो जायेगा. 15 दिनों में तैयार होगा डिजाइन जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कार्य एजेंसी कंसल्टेंट को 15 दिनों में आरओबी का डिजाइन तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ईपीएसी मोड में बंगाली बाजार रेल ढ़ाला पर आरओबी निर्माण कार्य का टेंडर निकाला है. इस कार्य के लिए कार्य एजेंसी को फाइनल डिजाइन तैयार कर देना है. डिजाइन तैयार होने में 15 दिन का समय लगेगा. कंसल्टेंट को 15 दिन या उससे पहले डिजाइन तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण में कम से कम नुकसान हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आरओबी का एप्रोच कहां से शुरू होगा उसे चिन्हित किया जा रहा है जमीन से अतिक्रमण को पूरी तरह हटाने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू करते निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है