सह-शैक्षिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2024-26 के प्रशिक्षुओं के लिए “बच्चों के सह-शैक्षिक विकास” पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

By HARIBANSH KUMAR | September 26, 2025 8:48 PM

गया जी. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2024-26 के प्रशिक्षुओं के लिए “बच्चों के सह-शैक्षिक विकास” पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्य डॉ अजय कुमार शुक्ला व वरीय व्याख्याता डॉ गणेश प्रसाद साव ने विद्यार्थियों के जीवन में खेल, कला, चित्रकला और सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला. डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सह-शैक्षिक गतिविधियां बच्चों के सृजनात्मक और सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं. कार्यशाला का संचालन ऋषिराज (व्याख्याता, सामाजिक विषय) व एकता कनौजिया (व्याख्याता, शारीरिक शिक्षा) ने किया. प्रशिक्षुओं ने सक्रिय भागीदारी कर यह अनुभव साझा किया कि पुस्तक ज्ञान के साथ सह-शैक्षिक क्रियाएं भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं. मौके पर डॉ अमित रत्न द्विवेदी, वर्षा कुमारी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है