चार अक्तूबर सीएम नीतीश कुमार कजरा सोलर प्लांट का कर सकते हैं निरीक्षण

सीओ स्वतंत्र कुमार व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 26, 2025 7:41 PM

सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन आया अलर्ट मोड में

सोलर प्लांट व आसपास के क्षेत्र का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

लखीसराय. आगामी चार अक्तूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कजरा सोलर प्लांट में संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा कजरा सोलर प्लांट का निरीक्षण किया गया. डीएम के साथ एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, बीडीओ सूर्यगढ़ा मंजूल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान एलएंडटी के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन अधिकारियों को कार्य योजना को लेकर अवगत कराया गया गया. निरीक्षण के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री को प्लांट के कौन-कौन से हिस्से दिखाये जायेंगे. सोलर पैनल से लेकर विद्युत उत्पादन, स्टोरेज से लेकर संचालन और ऊर्जा वितरण तक कैसे दिखाया जायेगा. बता दें कि कजरा सोलर पावर प्लांट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. यह कार्य ऊर्जा क्षेत्र में बिहार की यह परियोजना न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है. मुख्यमंत्री का मानना है कि स्वच्छ ऊर्जा ही भविष्य है और इसी दिशा में यह प्लांट मील का पत्थर साबित होगा. इधर, डीएम ने बताया कि सीएम का मुंगेर जिला में आगामी चार अक्तूबर को कार्यक्रम निर्धारित है, संभावना है कि मुंगेर कार्यक्रम के बाद लखीसराय जिले के कजरा सोलर प्लांट का भी निरीक्षण कर सकते हैं, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.

————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है