Jamshedpur news. उत्तरी कीताडीह पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया

‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ’ श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 26, 2025 6:26 PM

Jamshedpur news.

उत्तरी कीताडीह पंचायत भवन प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया. इसके तहत एक दिन एक घंटा एक श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी. श्रमदान के बाद पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान मुखिया मनोज कुमार मुर्मू ने स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही हरियाली को बनाये रखने के लिए बीच-बीच में पौधरोपण भी करना चाहिए. स्वच्छता अभियान में मौजूद लोगों ने संकल्प भी लिया. इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार मुर्मू, मुखिया जोबा मार्डी, खेला सोरेन, लक्ष्मी बोदरा समेत पंचायत के वार्ड सदस्य, जल सहिया समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है