मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बदलेगा तस्वीर

Chief Minister Women Employment Scheme will change the picture

By KUMAR GAURAV | September 26, 2025 9:27 PM

– 4,25,928 महिलाओं के खाते में प्रति महिला ₹10,000 ट्रांसफर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जिले की 4,25,928 महिलाओं के बैंक खाते में ₹10,000 प्रति महिला की राशि पहली किस्त के रूप में सीधे ट्रांसफर की गई. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जिला मुख्यालय स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में इस अवसर पर मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह, डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने शिरकत कर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने. जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय, 66 संकुल स्तरीय संघ और 3700 ग्राम संगठनों में विशेष आयोजन किया गया. जिसमें कुल 8,42,823 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की. महिलाओं में इस योजना को लेकर गजब का उत्साह और उमंग देखने को मिला. जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने प्रेक्षागृह समेत विभिन्न स्थलों पर रंग-बिरंगी और भव्य रंगोलियां सजाई. मुख्यमंत्री के सम्मान में गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जीविका दीदियों और महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार का ऐतिहासिक कदम है. यह योजना न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी बल्कि समाज और परिवार में भी उनका सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाएगी. मैं सभी महिलाओं से अपील करता हूँ कि वे इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़कर अपने जीवन को नई दिशा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है