छह बीइओ का वेतन होगा स्थगित, निदेशक ने जारी किया निर्देश

मोतिहारी. विभागीय कॉल को रिसीव नहीं करना जिले के छह बीइओ को महंगा पड़ा है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने चिह्नित बीइओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 3:38 PM

मोतिहारी. विभागीय कॉल को रिसीव नहीं करना जिले के छह बीइओ को महंगा पड़ा है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने चिह्नित बीइओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश जारी किया है. इस कार्रवाई के दायरे में कल्याणपुर, मधुबन, पकड़ीदयाल, पताहीं, रक्सौल व संग्रामपुर बीइओ शामिल है. इस संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीइओ को चिह्नित बीइओ का वेतन स्थगित करते हुए जवाब -तलब करने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि विभागीय स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर संचालित है. शिकायतों के निष्पादन के क्रम में चिह्नित बीइओ को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया है. फोन रिसीव नहीं करने वाले बीइओ की सूची उपलब्ध कराते हुए निदेशक ने चिह्नित बीइओ का वेतन स्थगित करते हुए जवाब -तलब करने का निर्देश डीइओ को दिया है. जिन बीइओ का वेतन पूर्व से बंद है उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने तथा जो बीइओ पूर्व से निलंबित है या जिन पर पूर्व से आरोप पत्र गठित है उनके विरुद्ध पूरक आरोप पत्र गठित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version