छह महीने से नहीं हुआ मालखाना का चार्ज हैंडओवर, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रही गाड़ी
छह महीने से नहीं हुआ मालखाना का चार्ज हैंडओवर, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रही गाड़ी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना का मालखाना का चार्ज अब तक अपडेट नहीं है. छह महीना पहले थाना से ट्रांसफर हुए दारोगा विजय प्रसाद ने अब तक मालखाना का चार्ज नहीं दिया है. इसको लेकर आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. आधा दर्जन से अधिक लोगों का न्यायालय के आदेश के बाद भी गाड़ी छुटना मुश्किल हो गया है. पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की है. लोगों ने बताया है कि फोन पर संपर्क करने के दौरान दारोगा भड़क जा रहे हैं. वह थानाध्यक्ष से संपर्क करने को बोलते हैं. जबकि थानाध्यक्ष बगैर मालखाना के चार्ज दिए वाहन या अन्य जब्त सामानों को देने से इंकार कर रहे हैं. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि थाना का मालखाना प्रभारी दारोगा विजय प्रसाद थे. थाना से तबादला के बाद उन्होंने 150 से अधिक वाहनों समेत अन्य जब्त सामान का प्रभार अभी तक नहीं दिए हैं. अब उनका तबदला जिला से बाहर हो गया है. उन्हें अनेकों बार प्रभार देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
