Dhanbad News: झारखंड में कुड़मी आंदोलन को लेकर उत्पन्न विवाद का चंद्रशेखर महतो ने दिया करारा जबाब : सोनोत संथाल समाज

Dhanbad News: रतिलाल टुडू ने कहा कि आज चंद्रशेखर बाबू द्वारा झारखंड में जातिवाद का जहर फैलाने वाले नेताओं को मुक्कमल जवाब मिल चुका है. इस दौरान साधू सोरेन, संजय सोरेन, सुशील हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.

By MAYANK TIWARI | September 26, 2025 2:52 AM

सोनोत संताल समाज केंद्रीय समिति ने गुरुवार को झारखंड राज्य के पुरोधा झामुमो के संस्थापक स्व बिनोद बिहारी महतो के सुपुत्र अधिवक्ता चंद्रशेखर महतो को सम्मानित किया. इस दौरान सोनोत संताल समाज के अध्यक्ष सनातन ने कहा कि चंद्रशेखर महतो ने अपना पक्ष व बिनोद बाबू विचार को समाज के सामने रख कर कुड़मी आंदोलन के नेताओं को आइना दिखाया और कुड़मी समाज को गुमराह नहीं होने का संदेश दिया है. रतिलाल टुडू ने कहा कि आज चंद्रशेखर बाबू द्वारा झारखंड में जातिवाद का जहर फैलाने वाले नेताओं को मुक्कमल जवाब मिल चुका है. इस दौरान साधू सोरेन, संजय सोरेन, सुशील हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है