Jamshedpur news. दिवाली और छठ में घर जाना चुनौती, कई ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार, बसों में भी एडवांस बुकिंग

बनारस और बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट वेटिंग या रिग्रेट

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 26, 2025 7:20 PM

Jamshedpur news.

दुर्गा पूजा के साथ ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी है. जाहिर सी बात है कि लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है. इसके तहत दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. उन्हें सफर करना आसान नहीं होगा या तो उन्हें भारी-भरकम किराया खर्च कर गाड़ी बुक करनी पड़ेगी या फिर किसी तरह वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करनी होगी. पटना, छपरा समेत उत्तर बिहार के अलावा दिल्ली, पुणे, बनारस और बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट वेटिंग या रिग्रेट की श्रेणी में जा चुके हैं. 60 दिन पहले बुकिंग खुलते ही कुछ ही घंटों में टिकट वेटिंग में चला गया, जबकि लोग हफ्तों से बुकिंग का इंतजार कर रहे थे. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. फिलहाल 10 स्पेशल ट्रेनें परिचालित हो रही हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ाई जायेगी. इनमें से कई दूसरे मंडलों की ओर से चलाई जायेगी, जो टाटानगर होकर गुजरेगी.

बसों में भी एडवांस बुकिंग

बसों में भी एडवांस बुकिंग लोग कर रहे हैं. खास तौर पर बिहार जाने वाली बसों में अभी से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है. यही वजह है कि मारामारी की स्थिति और बढ़ सकती है. बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि बसों की संख्या को समय पर बढ़ाया भी जा सकता है. लेकिन अभी फिलहाल जितनी भी बसें बिहार जाने वाली है, उसमें बुकिंग हो रही है. लोग हमेशा की तरह इस बार भी बस स्टैंड पर आ रहे है. अभी बुकिंग कर निश्चिंत हो जाना चाहते है. स्लीपर से लेकर सीटिंग बसों में लोग बैठकर जाना चाहते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है