Motihari : बंजरिया में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न, निकाला जुलूस
पूरे प्रखंड क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.
Motihari : बंजरिया. शुक्रवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं और जीवन से जुड़े संदेशों को याद किया गया.जुलूस थाना क्षेत्र के अजगरी मस्जिदवा टोला से निकला. जो उक्त जगह से शुरू होकर अजगरी, सिसवा गद्दीया टोला, सिंघिया सागर, अवधेश चौक, गांधी चौक, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक, सिंघिया गुमटी होते हुए पुन: अजगरी मस्जिदवा टोला पहुंच सम्पन्न हुआ. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें पुरुषों और बच्चों की बड़ी भागीदारी रही. बच्चे रंग-बिरंगे परिधान पहनकर तिरंगा और इस्लामिक झंडे लहराते नजर आए,मौके पर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
