सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें पर्व : मिथिलेश ठाकुर

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें पर्व : मिथिलेश ठाकुर

By Akarsh Aniket | September 26, 2025 9:39 PM

रंका. पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को रंका थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंडप पहुंचकर मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि दुर्गोत्सव में हर किसी को मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना चाहिए. यह पर्व उल्लास के साथ एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है. उन्होंने लोगों से दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी, अहमद अली अंसारी, कार्तिक पांडेय, पूर्व मुखिया मालती देवी, मो अलीम, मुन्ना सिंह, पूजा समिति अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी, आशीष कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है