चेक करें रोल नंबर, आ गया लॉ संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

पहली मेरिट लिस्ट से 13 दिसंबर तक नामांकन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू ने लाॅ काेर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. मेरिट के आधार पर प्रवेश परीक्षा में

By Vinay Kumar | December 8, 2025 9:06 PM

पहली मेरिट लिस्ट से 13 दिसंबर तक नामांकन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने लाॅ काेर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. मेरिट के आधार पर प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियाें काे काॅलेज आवंटित किया गया है. पहली मेरिट लिस्ट से 13 दिसंबर तक अभ्यर्थी संबंधित काॅलेज में नामांकन लेंगे. इसके बाद काॅलेज पाेर्टल पर नामांकन की रिपाेर्ट अपडेट करेंगे, इसके आधार पर रिक्त सीटाें के लिए सेकेंड लिस्ट आयेगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि जनरल के लिए 50 फीसदी, ओबीसी के लिए 45 और एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी कट-ऑफ के आधार पर पहली लिस्ट जारी की गयी है. तीन वर्षीय एलएलबी व प्री लाॅ काेर्स के लिए 15 अक्तूबर काे प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके बाद अभ्यर्थी लगातार रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे थे.

::::::

स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में बदलाव

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 23-27 के फाेर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है. प्रतियाेगिता परीक्षा के कारण पहले दिन की परीक्षा स्थगित की गयी है. 10 दिसंबर से फाेर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हाेनी थी. परीक्षा नियंत्रक प्राे राम कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर की प्रस्तावित परीक्षा अब 22 दिसंबर काे पूर्व निर्धारित पाली के अनुसार करायी जायेगी. 11 दिसंबर से परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है