हुसैनाबाद थाना में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का उद्घाटन, अपराध पर लगेगा अंकुश

विधायक संजय कुमार सिंह यादव और पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने किया संयुक्त उद्घाटन

By DEEPAK | September 1, 2025 10:42 PM

विधायक संजय कुमार सिंह यादव और पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने किया संयुक्त उद्घाटन प्रतिनिधि, हुसैनाबाद. हुसैनाबाद थाना परिसर में आधुनिक सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का उद्घाटन सोमवार को स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागर गोचे, और एसडीपीओ अवध यादव ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर पलामू एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. उद्घाटन के उपरांत सभी अधिकारियों ने कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरा सिस्टम का बारीकी से निरीक्षण किया. अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम विधायक संजय कुमार यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पलामू पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने सुझाव दिया कि हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्रों में भी शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना चाहिए, जिससे पूरे क्षेत्र में निगरानी और बेहतर हो सके. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले के कई थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है. इसी क्रम में हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, जेपी चौक, पटेल चौक, दिनेश सिंह चौक, जपला-देवरी रोड और जपला दंगवार पर 15 कैमरों की स्थापना की गयी है. सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा होगी मजबूत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए, जोकि बिहार के औरंगाबाद एवं रोहतास जिलों की सीमा से सटा है, सीसीटीवी कैमरों की यह व्यवस्था अपराध नियंत्रण के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी. एसपी ने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा. कैमरों की निगरानी में पूरा नगर पंचायत क्षेत्र आ चुका है, जिससे अब असामाजिक तत्वों पर निगरानी आसान होगी और अपराध करके पहचान छिपाना कठिन हो जायेगा. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. उद्घाटन समारोह में कई पदाधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, एसआइ मुकेश सिंह, केके पांडेय, सौरभ तिवारी, रमण यादव, धर्मेंद्र सिंह, रामनिवास शर्मा, राम पुकार सिंह, अजीत सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है