बिजली योजना की जानकारी के लिए शिविर स्थल चिह्नित

Camp site marked for information on electricity scheme

By KUMAR GAURAV | September 25, 2025 9:19 PM

वरीय संवाददाता, मुजफफरपुर बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितम्बर से एक अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली तथा बिजली से संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने प्रमंडल व अवर प्रमंडल वार तिथि व स्थल तय कर दिया है. शहरी वन डिवीजन माड़ीपुर ऑफिस, शहरी टू प्रमंडल कार्यालय, पूर्वी डिवीजन का डीसीआर भवन, पश्चिमी डिवीजन का प्रमंडल कार्यालय में 27 सितंबर को. वहीं अवर प्रमंडल माड़ीपुर, सरैयागंज का चैंबर ऑफ कॉमर्स, कल्याणी का ई हाउस हाथी चौक, एमआइटी का माडीपुर कार्यालय, रामदयालु का रामदयालु नगर ऑफिस, एसकेएमसीएच का एसकेएमसीएच ऑफिस में 26 सितंबर को होगा. इसी तरह पूर्वी व पश्चिमी डिवीजन के अवसर प्रमंडल कार्यालय में 26 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. उपभोक्ताओं को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है