स्कूल में स्तन कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम

एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग में मॉडल रूरल हेल्थ रिसर्च यूनिट अनगड़ा के तत्वावधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्तन कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By JITENDRA | September 25, 2025 9:16 PM

अनगड़ा.

एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग में मॉडल रूरल हेल्थ रिसर्च यूनिट अनगड़ा के तत्वावधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्तन कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया. छात्राओं को स्तन कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में रिम्स रांची की डॉ संध्या (डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी), डॉ पुष्पांजलि ओझा और डॉ अतिमा भारती उपस्थित थीं. डॉ संध्या ने कहा कि अभियानों का उद्देश्य युवा महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और उन्हें नियमित जांच के महत्व की जानकारी देना है. स्तन कैंसर किसी भी उम्र की महिला को प्रभावित कर सकता है. कार्यक्रम में छात्राओं को स्वयं सतर्क रहने व अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ प्रवीण कुमार त्रिपाठी, प्राचार्या कुमारी संगीता रवि, रेखा महतो, चंपा महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है