Bokaro News : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का बोकारो में हुआ भव्य स्वागत
Bokaro News : बोकारो. बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली(टी - 20) ट्रॉफी के खेले गये फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने हरियाणा की टीम को 69
Bokaro News : बोकारो.
बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली(टी – 20) ट्रॉफी के खेले गये फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने हरियाणा की टीम को 69 रनों से पराजित कर शानदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. झारखंड टीम की इस जीत पर पूरे झारखंड में जश्न का माहौल चल रहा है. युवा खिलाड़ियों के मनोबल व क्रिकेट के माहौल को और बेहतर करने के उद्देश्य से जेएससीए की ओर से विजेता ट्राफी को झारखंड के सभी जिलों में भेजा जा रहा है. रविवार को विजेता ट्राफी जेएससीए की ओर से बोकारो भेजा गया. कैंप टू स्थित टाउन हॉल में आयोजित समारोह में विजेता ट्राफी को जेएससीए जिला उप समिति के अध्यक्ष सह बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने मुख्य अतिथि बोकारो उपायुक्त के प्रतिनिधि जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून को सौंपा. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि यह विजेता ट्राफी बोकारो जिला व झारखंड के लिए गौरव का विषय है. बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने कहा की झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस बात को यहां के क्रिकेटरों ने साबित कर दिखा दिया. बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि विजेता झारखंड टीम के जीत का श्रेय टीम के कप्तान ईशान किशन के शानदार नेतृत्व व जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी के कुशल मार्गदर्शन को जाता है. समारोह का संचालन बीडीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह ने किया. मौके पर कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, जिला किकेट संघ के सचिव राजेश रंजन, संजय सिंह, उमेश पाठक,दिलीप कुमार सिंह, राजीव मोहन, किशुन गोप, रूपेश कुमार संजय पहाड़ी, जेएससीए आजीवन सदस्य डीडी झा सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
