Bokaro News : मां ने प्रेमी संग मिल पहले कराया आठ साल की बेटी का गैंगरेप, फिर हत्या

बोकारो, पेटरवार में मानवता के साथ-साथ ममता भी कलंकित हो गयी. एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री का पहले गैंगरेप कराया, फिर उसकी हत्या करा

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:29 PM

बोकारो, पेटरवार में मानवता के साथ-साथ ममता भी कलंकित हो गयी. एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री का पहले गैंगरेप कराया, फिर उसकी हत्या करा दी. घटना चार मई 2024 की है. एसपी मनोज स्वर्गियारी द्वारा गठित एसआइटी ने छानबीन के बाद बुधवार को मामले का उद्भेदन कर दिया. घटना में शामिल मां , आरोपी महिला के प्रेमी बालीडीह के बालूडीह निवासी बाबू दास मुर्मू और प्रेमी के दोस्त पेटरवार के रंगामाटी निवासी शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बुधवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी श्री स्वर्गियारी ने पत्रकारों को बताया कि पेटरवार थाना में पांच मई 2024 को पॉक्सो एक्ट के तहत 74/24 कांड अंकित किया गया था. अरजुआ टोला आमटांड़ निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था. बताया था कि वह अपनी आठ वर्षीया नाबालिग पुत्री व पुत्र के साथ अपने रिश्ते के मामा के शादी समारोह में पेटरवार के महलीजारा गयी थी. उसकी पुत्री रात्रि लगभग नौ बजे शादी समारोह से लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. अगले दिन खोजबीन के क्रम में सुबह छह बजे बच्ची का शव घर से उत्तर गांव के बाहर सिंदवार झाड़ी के पास मिला. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी.

फेसबुक से हुई दोस्ती अवैध संबंध तक पहुंची

आरोपितों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि घटना का मूल कारण अवैध संबंध है. मृतका की मां व प्रेमी बाबू दास मुर्मू के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई. दोस्ती अवैध संबंध में बदल गयी. अवैध संबंध की जानकारी पुत्री को हो गयी. पुत्री दोनों के संबंध पर रोक-टोक करने लगी, जो मां और उसके प्रेमी को नागवार गुजरी. दोनों साजिश रचकर बच्ची को शादी समारोह में ले गये. वहां बहला कर गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गये. शादी समारोह में आये बाबू के दोस्त शिवनारायण बेसरा को शराब पिलाने व पैसा देने का लालच देकर साथ मिला लिया. इसके बाद दोनों ने बच्ची से गैंगरेप किया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बच्ची का शव शादी घर से उत्तर सिंदवार झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है