सीएचसी में शिविर लगाकर रक्त किया गया संग्रह

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 24, 2025 6:17 PM

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रखंड कार्यालय के कर्मी, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला सदस्यों, समाजसेवियों ने रक्तदान किया. बीडीओ ने जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान करने वाले लोगों को कॉफी कप व प्रमाण-पत्र दिया. रक्तदान करने वालों को खाने के लिए रसगुल्ला, एनर्जी ड्रिंक और फल दिये गए. डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि जिले में ऐसे जरूरतमंद मरीज है जिन्हें नियमित रूप से रक्त की जरूरत होती है. ऐसे में रक्त दान कर उनकी सहायता की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है