बिहार संपर्क क्रांति के कोच की एसी फेल
फोटो - 14कानपुर तक नहीं ठीक कराया, परेशान हो गये यात्रीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नयी दिल्ली से आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) में यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ट्रेन
फोटो – 14
कानपुर तक नहीं ठीक कराया, परेशान हो गये यात्रीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नयी दिल्ली से आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) में यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ट्रेन के एसी-2 कोच का एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल हो जाने के कारण कोच में यात्रियों काे बेचैनी होने लगी. कोच में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा तक की यात्रा करने वाले कई यात्री सवार थे. एसी बंद होने और उमस भरी गर्मी के कारण कुछ ही देर में बुजुर्गों व बच्चों का दम घुटने लगा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि यात्रियों को कोच का दरवाजा खोलकर बैठना पड़ा. सोशल मीडिया व रेल मदद पर शिकायत की.मोहम्मद सिद्दीकी व नीतू कुमारी ने रेल अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत में बताया कि समस्या देखने के लिए टेक्नीशियन आए थे, लेकिन वे एसी को ठीक नहीं कर पाये. समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया. हालांकि, देर शाम तक जब ट्रेन कानपुर पहुंची, तब भी कोच के एसी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
