बिहार राज्य टी- 20 क्रिकेट के सीनियर व जूनियर टीम की घोषणा
मुजफ्फरपुर. यूपी के गोरखपुर में 7 से 9 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी. इसमें बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी की सीनियर व जूनियर टीम की घोषणा कर दी गयी है. यह
मुजफ्फरपुर. यूपी के
गोरखपुर में 7 से 9 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी. इसमें बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी की सीनियर व जूनियर टीम की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी के सचिव अवनीश नंदन प्रसाद ने दी. घोषित सीनियर टीम में सफल राज (कप्तान), तमीम अहमद (उप कप्तान), क्रिंस कुमार, अनुराग अमर, सूरज कुमार, रमेश, देव, रोहित पंडित, प्रिंस मधुकर, शुभ, आशु, राहुल, कार्तिक शर्मा, नैतिक, कामरान आलम शामिल है. जूनियर टीम में सार्थक गोस्वामी (कप्तान), युवराज चौधरी (उप कप्तान), शौर्य आनंद, जिज्ञांशु, दीप गुप्ता, यश राज, मेधांश जशराज, अभिनव देव, शौर्य एक्का, अनुराग शर्मा, अयांश रवि, सुमित, शौर्य वर्मा शामिल है. अवनीश ने आगे बताया कि रवि कुमार को टीम कोच सह मैनेजर बनाया गया है. घोषित टीम 6 नवंबर को बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस से गोरखपुर जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
