बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ

ठाकुरगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यकम

By AWADHESH KUMAR | September 2, 2025 7:37 PM

ठाकुरगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यकम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया. प्रोजेक्टर से माध्यम से जीविका दीदियो ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. बताते चले प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर इसकी औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्याक्ष अजय कुमार राय, खोका सरकार, विप्लव कर्मकार आदि सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है