बिहार के सीएम को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए : मंत्री
- जामताड़ा आरओबी के नीचे सर्विस रोड व ड्रेन निर्माण का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास - चाईबासा मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दोषी बख्शे नहीं जाएंगे संवाददाता, जामताड़ा.
– जामताड़ा आरओबी के नीचे सर्विस रोड व ड्रेन निर्माण का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास – चाईबासा मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दोषी बख्शे नहीं जाएंगे संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मिहिजाम रोड पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड व ड्रेन निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे बाइपास होकर गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बरसात के मौसम में सड़क पर पानी जमा हो जाने से आवागमन और भी बाधित हो जाता था. आम जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सर्विस रोड की मरम्मत और नाली निर्माण के निर्देश तत्काल दिए गए हैं. शिलान्यास के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार में डॉ नुसरत प्रवीण से जुड़े हिजाब मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा बयान दिया. मंत्री ने इसे निंदनीय और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि डॉ नुसरत प्रवीण मेरिट के आधार पर चयनित हुई थीं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. डॉ. अंसारी ने उन्हें झारखंड आने पर तीन लाख रुपये मासिक वेतन, आवास और मनचाही पोस्टिंग देने की घोषणा की. कहा कि यदि यह घटना जानबूझकर की गई है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए. इस क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद और बिहार के मंत्री गिरिराज सिंह पर भी तीखी टिप्पणी की. चाईबासा में एक बच्चे की मौत और एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने के मामले पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि मामले को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के अनुसार बच्चा चार वर्ष नहीं बल्कि चार माह का था, जो जॉन्डिस और बुखार से पीड़ित था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी जिलों में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मृतकों को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाया जा सके. मौके पर संवेदक मुस्ताक अंसारी, मानस पाल, बीरबल अंसारी, तनवीर आलम सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
