भूमिहारा गांव में युवती से मारपीट की पुलिस ने शुरू की जांच

शंभुगंज. भूमिहारा गांव में दो युवकों द्वारा एक युवती से गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर उसके साथ हिंसा

By SHUBHASH BAIDYA | December 24, 2025 8:34 PM

शंभुगंज. भूमिहारा गांव में दो युवकों द्वारा एक युवती से गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर उसके साथ हिंसा की गयी. जानकारी के अनुसार भूमिहारा गांव निवासी तारा कुमारी बहियार की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते पर खड़े दो युवक उसे देखकर फब्तियां कसने लगे. जब तारा कुमारी ने इस हरकत का विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया व दोनों युवकों ने उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. घटना के बाद तारा कुमारी रोते-बिलखते अपने घर पहुंची व पूरी घटना अपने परिजनों को बतायी. इसके बाद तारा कुमारी की मां नुनु मनी देवी व भाई बिट्टू कुमार के साथ बुधवार को शंभुगंज थाना पहुंचे. गांव के ही अजय कुमार व सुबोध कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आरोपित दोनों युवकों ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए, तारा कुमारी के भाई बिट्टू कुमार सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है