Deoghar news : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 96 लाख की लागत से एक किमी सड़क का होगा निर्माण
पालोजोरी बाजार हटिया रोड के निर्माण कार्य को लेकर पालोजोरी मुखिया व झामुमो प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने भूमि पूजन किया. सड़क के बन जाने से पालोजोरी बाजार में सड़क जाम से राहत मिलेगी.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. लंबे इंतजार के बाद पालोजोरी बाजार हटिया रोड का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. इस सड़क के निर्माण की मांग यहां के लोग वर्षों से कर रहे थे. सड़क की हालत काफी खराब हो गयी थी. इस सड़क से होकर प्रत्येक दिन हजारों लोग आवागमन करते थे. ग्रामीणों की मांग पर सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने सड़क के निर्माण की मंजूरी दिलायी. उनके प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति मिली. सोमवार को विधायक चुन्ना सिंह के क्षेत्र से बाहर होने के कारण उनके निर्देश पर पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु और झामुमो प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरन विकास हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम मुबारक अंसारी, भवेश दास के अलावा विभागीय एई अनुज कुमार व संवेदक प्रियांशु कुमार मौजूद थे. विभाग के एइ अनुज कुमार ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 96 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसकी लंबाई एक किमी है. सड़क विकास विद्यालय से पालोजोरी बाजार भाया हटिया बनायी जायेगी. इस सड़क के बन जाने से पालोजोरी बाजार में आये दिन लगने वाली जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जायेगी. ॰वर्षों के इंतजार के बाद अब बनेगा हटिया बायपास रोड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
