Bhojpuri News: हादसे में ऑटो सवार शिक्षिका की मौत, महिला सरपंच समेत चार घायल

जुड़वां बच्चों को पोलियो का टीका दिलाने जा रही थी आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में एक

जुड़वां बच्चों को पोलियो का टीका दिलाने जा रही थी आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में एक सरकारी शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं मृतका की मां सह महिला सरपंच समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में सिकरहटा खुर्द पंचायत की सरपंच नसीमा खातून शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा है, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज पीरो अस्पताल में चल रहा है. मृतका की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अजीमाबाद गांव निवासी सैदुल्लाह उर्फ जावेद अली की 35 वर्षीया पत्नी रौशन जहां के रूप में की गयी है. वह सरकारी शिक्षिका थीं और वर्तमान में पटना जिले के दानापुर प्रखंड अंतर्गत सिकंदरपुर गांव स्थित विद्यालय में कार्यरत थीं. बताया जाता है कि शिक्षिका रौशन जहां अपनी मां नसीमा खातून के साथ अपने जुड़वां बच्चों को पोलियो का टीका दिलाने के लिए पीरो अस्पताल जा रही थीं. उसी ऑटो में तीन अन्य लोग भी सवार थे. जैसे ही ऑटो सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार पिकअप के पीछे लगी मिक्सर मशीन अचानक खुल गयी और ऑटो से जा टकराया. इस हादसे में ऑटो पर सवार शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी मां समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में घायल सरपंच को पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका करीब एक माह पूर्व अपने मायके सिकरहटा खुर्द आयी थीं, जहां ऑपरेशन के बाद उन्होंने एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया था. इस दर्दनाक हादसे में दोनों नवजात जुड़वां बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MITHILESH KR

MITHILESH KR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >