Bhojpur News : वीर कुंवर सिंह विवि व महाविद्यालय में छुट्टी, 29 अक्तूबर से खुलेंगे

आरा. दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा और बिहार के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय बंद रहेंगे. यह अवकाश

आरा. दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा और बिहार के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय बंद रहेंगे. यह अवकाश धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के त्योहारों को ध्यान में रखकर दिया गया है. विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. प्रो. रामकृष्ण ने बताया कि यह बंदी 29 अक्तूबर तक जारी रहेगी और इसके बाद विश्वविद्यालय सामान्य कार्य प्रणाली के साथ पुनः खुलेगा. उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि इस अवधि में आवश्यक तैयारियां कर लें और आगामी सत्र के लिए अपने कार्य समयानुसार समायोजित करें. इस तरह, विश्वविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई और प्रशासनिक कार्य 29 अक्तूबर के बाद नियमित रूप से शुरू होंगे. इस अवकाश से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को त्योहारों को मनाने का पर्याप्त समय मिलेगा. इस घोषणा के बाद छात्रों और महाविद्यालय स्टाफ में संतोष का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MITHILESH KR

MITHILESH KR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >