Bhojpur News : चलती बाइक से गिरकर रोहतास की महिला की मौत

आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव स्थित ओवब्रिज के नीचे चलती बाइक से गिरकर रोहतास निवासी एक महिला की मौत हो गयी. इलाज

आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव स्थित ओवब्रिज के नीचे चलती बाइक से गिरकर रोहतास निवासी एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान जगदीशपुर के दुलौर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका रोहतास जिले के बघेला थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी विनय प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी रंजू कुमारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात वह अपने पिता के साथ बाइक द्वारा जगदीशपुर से आरा की तरफ आ रही थी. उसी दौरान बभनियांव गांव स्थित ओवरब्रिज के नीचे वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MITHILESH KR

MITHILESH KR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >