पेनाल्टी शूटआउट में बेंती कर्मकट्टी की टीम बनी विजेता
मैक्लुस्कीगंज के रि-फैक्ट्री मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेंती कर्मकट्टी की टीम ने केडी की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में मात्र एक गोल से पराजित किया.
मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज के रि-फैक्ट्री मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेंती कर्मकट्टी की टीम ने केडी की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में मात्र एक गोल से पराजित किया. विजेता व उपविजेता टीम को मुखिया पुष्पा खलखो व अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी व खस्सी देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने तीसरे स्थान पर नकटा पहाड़ की टीम व चतुर्थ स्थान पर रहे काली कुर्मी टोल की टीम को भी खस्सी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैच की शुरुआत मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भोला गंझू, रमेश टाना भगत, रामलाल गंझू, लक्ष्मण गंझू, ब्रजलाल भोगता, सूरज, राजेश, मुख्तार, राम, सुमित, छोटू, पुसन, रामदेव, रामजीत ने सहयोग किया.फ़ोटो 5 – विजेता टीम को पुरस्कृत करती मुखिया व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
