राघोपुर के बच्चों ने जिला स्तर पर लहराया परचम, बीडीओ ने किया सम्मानित

राघोपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया.

By AMLESH PRASAD | September 5, 2025 6:04 PM

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. इनके हौसले और मेहनत को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. खेल प्रतियोगिता में अरविंद कुमार ने क्रिकेट बॉल थ्रो में जिला स्तर पर सर्वोच्च स्थान हासिल कर सबका ध्यान खींचा. वहीं, प्रिया कुमारी और राज रानी कुमारी ने क्रमशः साइक्लिंग और लंबी कूद में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की. इसी कड़ी में अश्विन कुमार ने वालीबाल में उम्दा खेल दिखाया, जबकि आदित्य कुमार और बिट्टू कुमार ने कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर राघोपुर की धरती का मान बढ़ाया.

बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. विद्यालय स्तर की प्रतिभा भी निरंतर अभ्यास और समर्पण से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकती है. इन्होंने प्रतियोगिता में करीबी अंतर से पीछे रह गए बच्चों को भी निराश न होकर और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर टीम समन्वय और जिला स्तर पर राघोपुर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक अनिमेष कुमार को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में लेखा सहायक शशिकांत और शिक्षक कुंदन चौबे भी मौजूद रहे. राघोपुर प्रखंड में आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल बच्चों के उत्साहवर्धन का माध्यम बना बल्कि क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी मजबूत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है