Jamshedpur news. पूर्वी सिंहभूम की 19 पंचायतों में लगा बैंकिंग शिविर
अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधे जोड़ना तथा वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिले में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जिले में शुक्रवार को 19 पंचायतों में एक साथ विशेष बैंकिंग शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों के साथ जिले में चल रहा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधे जोड़ना तथा वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा. बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी कर इसे विशेष बनाया. अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने कहा यह अभियान जिले के प्रत्येक वर्ग को बैंकिंग से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा है. भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित कर अधिक से अधिक नागरिकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ा जायेगा. हमारा प्रयास रहेगा कि हर परिवार तक वित्तीय समावेशन की पहुंच सुनिश्चित हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
