बैठक में वनाधिकार का पट्टा देने पर हुई चर्चा

जामताड़ा. जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पट्टों के अंचलवार लंबित

By UMESH KUMAR | November 29, 2025 9:06 PM

जामताड़ा. जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पट्टों के अंचलवार लंबित आवेदनों की समीक्षा की. लंबित मामलों को त्वरित निबटान कराने का निर्देश दिया. डीसी ने सामुदायिक वन पट्टा से संबंधित आवेदन पर विमर्श कर संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिये. नियमानुसार वन पट्टा निर्गत कर योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, निदेशक, आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार सहित सभी सीओ मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है